किशनगंज: कर्तव्य के प्रति लापरवाह थानेदारों के खिलाफ एसपी हुए सख्त,एक को किया निलंबित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिघलबैंक थानाध्यक्ष निलंबित,एसपी के निर्देश पर प्रशिक्षु डीएसपी मनीष चंद्र चौधरी ने तत्काल थानाध्यक्ष पद का कमान सम्भाला

किशनगंज/रणविजय


कर्तव्य के प्रति हमेशा वफादार और निष्ठा रखने वाले किशनगंज एसपी कुमार आशीष स्वभाव से जितने नरम हैं दरअसल उतने ही सख्त भी।आमजनता में पुलिसिंग को पीपुल्स फ्रेंडली बनाने के लिए जितने भी कार्य इनके द्वारा किये गये हैं शायद ही पहले कभी किया गया हो।आमजनता के दिल में पुलिस के प्रति वफादारी ईमानदारी,निष्पक्षता एवम् न्यायप्रिय छवि बनी रहे, इसके लिए एसपी कुमार आशीष,किशनगंज जिले में अपने पदस्थापना के समय से ही सतत प्रयासरत नज़र आ रहे हैं।और यही कारण है कि कर्तव्य के प्रति जरा सी लापरवाही करने वाले पुलिस पदाधिकारियों के प्रति वे काफी सख्त नज़र आने लगते हैं जिसका ताज़ा परिणाम दिघलबैंक थानाध्यक्ष पु0अ0नि0 चितरंजन प्रसाद यादव का निलंबन प्रक्रिया है,जहाँ कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी कुमार आशीष ने जांचोपरांत बीते गुरुवार के दिन तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित करते हुए ना सिर्फ लाइन हाज़िर होने का आदेश दिया है बल्कि उनके विरुद्ध कर्तव्यहीनता के आरोप में विभागीय कार्रवाई चलाने का भी निर्देश दिये जाने की बात प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताई गई है।






उधर एसपी के निर्देश पर ही गुरुवार की देर सन्ध्या दिघलबैंक थाने का कमान तत्काल प्रभाव से प्रशिक्षु डीएसपी मनीष चंद्र चौधरी ने सम्भाल लिया है।
उधर इस निलंबन की घटनाक्रम के बाद जिला पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों के संभावित तबादले को लेकर अटकलों का बाजार भी गरम है। सूत्रों की मानें तो बहुत जल्द जिले के कई थानाध्यक्ष इधर से उधर किये जाएंगे,जिसकी चर्चाएं दबी जुबान से होने लगी है।खासकर जिन थानाध्यक्षों का एक ही थाने में दो वर्षों का कार्यकाल पूर्ण हो चूका है वैसे थानाध्यक्षों का तबादला होना तय माना जा रहा है।साथ ही सहायक अवर निरीक्षकों तथा कनीय अवर निरीक्षकों के तबादलों को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही है।गौरतलब हो कि इसी वर्ष 17 मार्च 2021 को जिले में व्यापक स्तर पर पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया गया था,जिनमें पांच पुलिस निरीक्षक,19 पुलिस अवर निरीक्षक और 19 सहायक अवर निरीक्षक शामील थें। 17 मार्च को हुए तबादलों में विशेषकर क्रमशः किशनगंज एवम् ठाकुरगंज पुलिस अंचल निरीक्षकों के तबादले के साथ ही साथ दिघलबैंक,गलगलिया, टेढ़ागाछ,कोढोबाड़ी, बीबीगंज पाठामारी, पहाड़कट्टा थानाध्यक्षों का तबादला भी शामील था। खैर,एकबार पुनः तबादलों को लेकर अटकलों का बाजार गरम है जहाँ इन्तजार इस बात की है कि क्या वाकई में इन तबादलों से जुड़े अटकलों के पीछे भी कोई सच्चाई है या फिर अटकलें हवा हवाई है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

किशनगंज: कर्तव्य के प्रति लापरवाह थानेदारों के खिलाफ एसपी हुए सख्त,एक को किया निलंबित

error: Content is protected !!