किशनगंज :कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर एसपी ने सतर्कता बरतने की अपील की

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /अनिर्वान दास

बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर एसपी कुमार आशीष सोशल मीडिया के जरिये लोगों से सतर्कता बरतने की अपील कर रहे है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमितों और मृतकों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। दूसरी लहर से बचने के लिए डॉक्टरों और विशेषज्ञों के अनुसार डबल मास्क का इस्तेमाल करें।

इसे देखते हुए सरकार ने डबल मास्किंग के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी की है। उन्होंने कहा कि डबल मास्क में सर्जिकल मास्क और डबल या ट्रिपल लेयर वाला कपड़े का मास्क शामिल होना चाहिए। मास्क से नाक को अच्छी तरह कवर करना चाहिए और बीच वाले हिस्से को कसकर दबाया जाना चाहिए। मास्क लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि सांस सही तरह आ रही है या नहीं।






कपड़े का मास्क नियमित रूप से धोते रहें। गरम पानी से मास्क को धोए। उन्होंने कहा ध्यान रहें एक ही तरह के दो मास्क का उपयोग न करें। लगातार दो दिनों तक एक ही मास्क न पहनें। उन्होंने कहा कि एक अध्ययन के अनुसार, दो मास्क को सही तरह पहनने से सारस कोव 2 आकार के कणों को छानने की प्रभावशीलता लगभग दोगुनी हो सकती है, जिससे उन्हें पहनने वाले के नाक और मुंह तक पहुंचने से रोका जा सकता है। चिकित्सा दिशानिर्देशों के अनुसार, फिलहाल कोरोना के खिलाफ सबसे बेस्ट मास्क वो है जिसमें तीन-प्लाई हैं, फिट आता है और जिसमें सांस लेने में परेशानी नहीं होती है। ऐसे मास्क को आगे भी उपयोग के लिए धोया जा सकता है। चूंकि अधिकांश कपड़े धोने और पहनने के बाद फैल जाते हैं। ऐसे कपड़े से बने मास्क की गुणवत्ता भी खराब हो सकती है और यह कोरोना के मुकाबले कम उपयोगी हो सकता है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें

किशनगंज :कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर एसपी ने सतर्कता बरतने की अपील की