कोरोना: देश के 18 राज्यो में कोरोना के 50 हजार से कम सक्रिय मरीज ,साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट घट कर हुई 16.9%- लव अग्रवाल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

कोरोना की दूसरी लहर से त्रस्त देशवासियों के लिए राहत वाली खबर यह है कि देश में धीरे धीरे कोरोना के आंकड़े कम हो रहे हैं ।देश में साप्ताहिक केस पॉजिटिविटी रेट घटकर 16.9% हो गई है। उक्त जानकारी आज स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी ।वहीं श्री अग्रवाल ने कहा कि 3 मई को देश में रिकवरी औसत 81.7% थी वह बढ़कर 85.6% हो गई है।

देश में पिछले 24 घंटे में 4,22,436 लोग रिकवर हुए हैं जो कि देश में अबतक की सबसे अधिक रिकवरी है । श्री अग्रवाल ने बताया कि केरल में 99,651 रिकवरी नोट की गई। हम रिकवरी में क्लियर पॉजिटिव ट्रेंड नोट कर रहे हैं और सक्रिय मामलों में भी कमी आ रही है। केवल 8 राज्य ही ऐसे हैं जहां प्रतिदिन 10,000 से अधिक मामले आ रहे हैं।उन्होंने कहा कि 26 राज्य ऐसे हैं जहां रिकवरी प्रतिदिन रिपोर्ट होने वाले मामलों से अधिक है । श्री अग्रवाल ने कहा 7 मई को देश में 4,14,000 के करीब मामले आए थे।






पिछले 24 घंटे में 2,63,000 मामले आए हैं।उन्होंने कहा पिछले 2 दिनों से नए मामले 3,00,000 से कम हो गए हैं। 7 मई को आए मामलों से आज के मामले 27% कम हैं। केवल 69% मामले 8 राज्यों में हैं । श्री अग्रवाल ने कहा देश में साप्ताहिक केस पॉजिटिविटी रेट घटकर 16.9% हो गई है। पाजिटिविटी अब 14.10% हो गई है साथ ही उन्होने कहा अभी देश की जनसंख्या का केवल 1.8% संक्रमण की चपेट में आया है। अमेरिका में यह 10.1%, ब्राजील में 7.3%, फ्रांस में 9%, रूस में 3.4% और इटली में 7.4% है ।श्री अग्रवाल ने कहा 1 लाख से अधिक सक्रिय मामले घटकर अब केवल 8 राज्यों में रह गए हैं।

50,000-1,00,000 के बीच सक्रिय मामले वाले राज्य 10 हो गए हैं। दिल्ली में 50,000 से कम सक्रिय मामले हो गए हैं। श्री अग्रवाल ने कहा 50000 से कम सक्रिय मामले वाले 18 राज्य हैं। श्री अग्रवाल ने कहा 22 राज्य ऐसे हैं जहां पॉजिटिविटी 15% से अधिक है। 5%-15% पजिटिविटी वाले 13 राज्य हैं। 1 राज्य में 5% से कम पॉजिटिविटी है। दिल्ली में साप्ताहिक पॉजिटिविटि 25% से घटकर 13.6% हो गई है ।उन्होंने कहामेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और मणिपुर में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट बढ़ रही है। महाराष्ट्र में पॉजिटिविटी 25.5% से घटकर 15.9%, उत्तर प्रदेश में 16.6% है, दिल्ली में 13.6%, मध्य प्रदेश में 15.2%, बिहार में 7.4% और छत्तीसगढ़ में 11% रह गई है ।






आज की अन्य खबरे पढ़े

कोरोना: देश के 18 राज्यो में कोरोना के 50 हजार से कम सक्रिय मरीज ,साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट घट कर हुई 16.9%- लव अग्रवाल