बिहार : पूर्णिया प्रमंडल आयुक्त श्री राहुल महिवाल द्वारा वीसी के माध्यम से बाढ़ की तैयारियों को लेकर की गई समीक्षा बैठक , किशनगंज डीएम डॉ आदित्य प्रकाश बैठक में हुए शामिल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

आयुक्त ,पूर्णिया प्रमंडल ,पूर्णिया श्री राहुल महिवाल के द्वारा वीसी के माध्यम से पूर्णिया प्रमंडल अंतर्गत सभी जिला के डीएम के साथ वर्चुअल बैठक कर बाढ़/सुखाड़ पूर्व की तैयारियो को लेकर समीक्षा की गई।इस बैठक में किशनगंज की अद्यतन स्थिति से डीएम, डॉ आदित्य प्रकाश ने अवगत कराया।

जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी रंजीत कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि
बैठक में आयुक्त, पूर्णिया प्रमंडल, पूर्णिया ने संभावित बाढ़ से निपटने हेतु देशी सरकारी नावों की उपलब्धता,मरम्मती एवम उनका निबंधन,निजी नाव की उपलब्धता व कराए गए एकरारनामा की स्थिति की जानकारी ली साथ ही उन्होने वर्षा मापक यंत्र की क्रियाशीलता,लाइफ जैकेट,मोटर बोट की स्थिति व मोटर बोट ड्राइवर की संख्या ,प्रशिक्षित गोताखोर की संख्या,मानव एवम पशुओं के लिए चिन्हित शरण स्थली की वर्तमान स्थिति,पॉलिथीन सीट की उपलब्धता ,पशुचारे की उपलब्धता, संभावित बाढ़ से बचाव हेतु ऊचे आश्रय स्थल का चिन्हीकरण, संभावित बाढ़ के दौरान खोज,बचाव व राहत दल की संख्या,टेंट,लाइटिंग सिस्टम, जीपीएस सेट की उपलब्धता,महाजाल की व्यवस्था,आवश्यक अनिवार्य वस्तुओं का टेंडर,कटाव निरोधक कार्य की अद्यतन स्थिति,तटबंध की मरम्मत और सुरक्षा समेत अन्य कई बिंदुओं पर समीक्षा उपरांत इस सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।


उक्त बैठक में डीएम के अतिरिक्त एडीएम,ब्रजेश कुमार,डीटीओ,रवींद्रनाथ गुप्ता,आपदा प्रबंधन पदाधिकारी राहुल बर्मन,कार्यपालक अभियंता,बाढ़ नियंत्रण व निस्सारण,डीसीएलआर व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।






आज की अन्य खबरें पढ़े .

बिहार : पूर्णिया प्रमंडल आयुक्त श्री राहुल महिवाल द्वारा वीसी के माध्यम से बाढ़ की तैयारियों को लेकर की गई समीक्षा बैठक , किशनगंज डीएम डॉ आदित्य प्रकाश बैठक में हुए शामिल