किशनगंज /प्रतिनिधि
जिला पदाधिकारी, डॉ० आदित्य प्रकाश द्वारा नगर क्षेत्र में भ्रमण कर सरकार द्वारा जनहित में लागू लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन हेतु मुआयना किया गया। इस दौरान जिला पदाधिकारी शहर के गांधी चौक, पश्चिमपाली चौक, लहरा चौक एवं बिहार बस स्टैंड सहित शहर के प्रमुख जगहों का मुआयना किया। जिला पदाधिकारी डॉ० आदित्य प्रकाश ने बताया कि सरकार द्वारा अगले 15 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है।
लॉकडाउन को कड़ाई से पालन करने के लिए जगह-जगह मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है, जिला पदाधिकारी ने नागरिकों से आम लोगों की जीवन की रक्षा में प्रशासन को सहयोग की अपील की है, उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें, बेवजह सड़क पर ना घूमे, भ्रमण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी, शाहनवाज अहमद नियाजी, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।