किशनगंज /विजय कुमार साह
सभी पंचायतों में भेड़ बकरियों को टीका लगाया जा रहा है ।
टेढागाछ प्रखंड क्षेत्र के सभी 12 पंचायतों में भेड़ बकरियों को निमोनिया, डायरिया व बुखार जैसी बीमारियों से बचाने के लिए 5 मार्च से 19 मार्च तक पशुपालन विभाग द्वारा टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए प्रखंड में अब तक पांच सौ सो भेड़ बकरियों को टीकाकरण लगाया जा चुका है।
टीकाकरण अभियान के अंतर्गत टीका लगाने वाले कर्मी हरगांव मैं घर घर पहुंच कर टीका लगाने का कार्य कर रहे हैं। इस कार्य में जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जा रहा है, इस संबंध में जानकारी देते हुए। पशु चिकित्सा पदाधिकारी गुलाब चंद शाह ने बताया कि वायरस से बचाव के लिए टीके लगाए जा रहे हैं, ताकि भेड़ बकरियों में वायरस से होने वाली बीमारी के लिए टीका लगाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रखंड के सभी पंचायतों में टीमों का गठन कर टीकाकरण किया जा रहा है उन्होंने पशु पालकों से अपील करते हुए कहा कि अपने अपने भेड़ बकरियों को आवाज से टिका लगाए जिससे एक विषाणु जनित संक्रमित रोग से बचाया जा सके उन्होंने कहा कि पीपीआर एक संक्रमित रोग है। जिसे गोट प्लेट भी कहा जाता है। ऐसे भेड़ बकरी जिन्हें टीका नहीं लगाया जा रहा है उनमें पीपीआर रोग फैल सकता है इससे पशुपालकों को आर्थिक क्षति हो सकती है।