दिल्ली : पीएसएलवी-सी51/एमेजोनिया 1 की सफल लांचिंग पर पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों को दी बधाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पीएसएलवी-सी51/एमेज़ोनिया-1 मिशन के पहले समर्पित वाणिज्यिक प्रक्षेपण की सफलता पर एनएसआईएल और इसरो को बधाई दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि “पीएसएलवी-सी51/एमेज़ोनिया-1 मिशन के पहले समर्पित वाणिज्यिक प्रक्षेपण की सफलता पर एनएसआईएल और इसरो को बधाई। इससे देश में अंतरिक्ष सुधारों के एक नए युग का सूत्रपात होता है। 18 को-पैसेंजर्स में चार छोटे उपग्रह शामिल थे जो हमारे युवाओं के जोश और उनके नवप्रवर्तनशील होने को प्रदर्शित करता है।”मालूम हो कि आज करीब 10.24 बजे श्री हरिकोटा से इसरो द्वारा एक साथ 19 उपग्रह की सफल लांचिंग कर सफलता का नया इतिहास रचा है ।

दिल्ली : पीएसएलवी-सी51/एमेजोनिया 1 की सफल लांचिंग पर पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों को दी बधाई