बिहार :सीएम नीतीश कुमार कल लेंगे कोरोना का टीका ,बिहार के इन निजी अस्पतालों में भी कल से लगेगा टीका

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /पटना

बिहार में कल  1 मार्च से कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण का शुभारंभ हो रहा है।मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आईजीआईएमएस से इसका शुभारंभ करेंगे और खुद भी टीका लेंगे। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के अलावे कैबिनेट के अन्य मंत्रियों को कोरोना का टीका लगेगा। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि बिहार के 50 निजी हॉस्पिटल में कोरोना का टीका लगेगा।






निजी हॉस्पिटल 250 की दर से कोरोना का टीका लगायेंगे। वहीं सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में टीकाकरण होगा। राज्य स्वास्थ्य समिति ने सभी जिलों के अस्पताल जहां कोरोना का टीका लगना है उसकी लिस्ट जारी की है। सबसे अधिक पटना में निजी अस्पताल में टीका की सुविधा मिलेगी। पटना के 7 अस्पतालों को इसरे लिए चयनित किया गया है। टीकाकरण की सभी आवश्यक तैयारी विभाग के द्वारा कि जा चुकी है और बिहार वासियों को टीका  मुफ्त में लगाया जाएगा ।वहीं जानकारी के मुताबिक विभाग द्वारा टीकाकरण के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा ताकि लोग भयमुक्त होकर टीका लगवाए और किसी तरह के भ्रम में ना फंसे ।

नीचे देखें अस्पतालों की सूची






बिहार :सीएम नीतीश कुमार कल लेंगे कोरोना का टीका ,बिहार के इन निजी अस्पतालों में भी कल से लगेगा टीका