बिहार /संजीव तिवारी
राजद पार्टी में जारी अंतर्कलह खुल कर सामने आ चुका है ।मालूम हो कि बीते दिनों राजद नेता तेज प्रताप यादव ने पार्टी अध्यक्ष जगदानंद सिंह के ऊपर पार्टी को बर्बाद करने का आरोप लगाया था ।जिसके बाद अब जगदानंद सिंह के पुत्र सुधाकर सिंह खुल कर तेज प्रताप के विरोध में उतर गए है और उनका कहना है कि तेज प्रताप के बयान को बिहार में कोई महत्व नहीं देता है ।

मालूम हो कि कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा के राजद विधायक और राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के पुत्र सुधाकर सिंह ने कहा कि तेज प्रताप के किसी भी बयान का कोई मतलब न तो पार्टी के लोगों के लिए है और ना ही बिहार के लोगों के लिए है।
दरअसल तेज प्रताप द्वारा राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को कहा गया था कि हमारे पिता की बीमारी की वजह यही है और ये पार्टी को कमजोर कर रहे हैं ।
जिसके जवाब में राजद विधायक सुधाकर सिंह ने आज कहा कि तेज प्रताप जी के बयान से पार्टी का कोई नेता कोई कार्यकर्ता कोई मतदाता सहमत नहीं है। तेज प्रताप जी के बयान का बिहार में कोई महत्व नहीं देता और ना ही कोई समर्थन करता है। उनका एक अलाप है इंसान एक अलाप करता है, लेकिन लोकतंत्र एक अलाप से नहीं चलता है।वहीं श्री सिंह ने राज्य सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में डबल इंजन की जो सरदार है यह दोनों लुटेरी है। डीजल और पेट्रोल पर जितना उसका बेसिक प्राइस है उससे दोगुना टैक्स वसूल रहे हैं। यह जो दोनों सरदार हैं इस देश को दोनों हाथों से लूटने में लगे हैं ।