पटना :लोकतंत्र के चारो खंभे खतरे में ,लालू यादव को बेल नहीं मिलना खतरे की घंटी -आरजेडी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /पटना

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जमानत नहीं मिलने का दर्द उनके पार्टी के विधायक को देखकर साफ तौर पर महसूस किया जा सकता है. विधानसभा पहुंचे आरजेडी विधायक सह आरजेडी के प्रधान प्रवक्ता भाई विरेंद्र ने कहा है कि देश में लोकतंत्र का चार खंभा है और सभी खतरे में है. देश के अंदर जो मौजूदा हालात हैं उस पर सबको चिंता करनी चाहिए.






विधायक भाई बिरेंद्र ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव को जमानत मिलनी चाहिए थी, लेकिन सीबीआई ने ऐसा नहीं होने दिया. जबकि इसी मामले में दूसरे लोग जमानत पर बाहर है ।उन्होने कहा एक ही मामले में किसी को जमानत और किसी को जेल के अंदर रखना बताता है कि देश के अंदर न्यायिक व्यवस्था और बाकी लोकतंत्र की क्या स्थिति है.भाई वीरेंद्र ने कहा की श्री लालू यादव ने आधी सजा पूरी कर ली है साथ ही मेडिकल ग्राउंड पर भी वो जमानत के हकदार है ।लेकिन उन्हें जमानत नहीं मिली ।वहीं लालू यादव के जमानत पर विधान सभा में सवाल उठाए जाने की बात पर उन्होने कहा नहीं यह कोर्ट का मामला है इसे सदन में नहीं उठाया जाएगा ।लेकिन हालात चिंतनीय है ।

उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में नीतीश सरकार के मंत्री से लेकर अधिकारी तक लूट में व्यस्त हैं और सिर्फ घोषणा की जा रही है जमीन पर कोई काम नहीं हो रहा है ।






पटना :लोकतंत्र के चारो खंभे खतरे में ,लालू यादव को बेल नहीं मिलना खतरे की घंटी -आरजेडी

error: Content is protected !!