बंगाल :ममता बनर्जी पर जम कर गरजे अमित शाह ,कहा बीजेपी के दबाव में ममता दीदी सरस्वती पूजा करती दिखाई दे रही है वरना दुर्गापूजा के लिए कोर्ट से अनुमति लेनी पड़ती थी , मछुआरों को 6 हजार रुपया देने का किया ऐलान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बंगाल /डेस्क

ममता दीदी तृणमूल के गुंडो ने हमारे 130 कार्यकर्ताओं को मारा है, उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी -अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह दो दिवसीय बंगाल दौरे पर आज कोलकाता पहुंचे।जहा श्री शाह परिवर्तन यात्रा को संबोधित करने से पहले कई कार्यक्रमो में शामिल हुए । श्री शाह सबसे पहले भारत सेवाश्रम में पूजा अर्चना के पश्चात स्वामी प्रणवानंद के सपनों का भारत बनाने की बात कही और कहा कि पीएम मोदी के नेतृव में पूरे विश्व में भारत को सम्मान कि दृष्टि से देखा जा रहा है ।

श्री शाह ने युवाओं से स्वामी जी के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही ।वहीं यहां से श्री शाह हिन्दुओं के पवित्र तीर्थ स्थल गंगा सागर गए और यहां भी उन्होने पूजा अर्चना की । श्री शाह ने दक्षिण 24 परगना के नाम खाना में पांचवीं परिवर्तन यात्रा को रवाना किया और इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए बंगाल के मछुआरों को बड़ी सौगात देने की घोषणा श्री शाह ने की ।






श्री शाह ने कहा कि बंगाल में यदि बीजेपी की सरकार आती है तो किसान सम्मान निधि के तर्ज पर मछुआरों को भी 6 हजार रूपए की राशि दी जाएगी ।वहीं श्री शाह ने बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील लोगो से की और कहा कि  हम सिर्फ सत्ता का परिवर्तन करना नहीं चाहते। हमारा लक्ष्य है कि बंगाल की स्थिति में परिवर्तन हो, गरीब जनता की स्थिति में परिवर्तन हो, बंगाल की माताओं-बहनों की स्थिति में परिवर्तन हो। इसलिए हम परिवर्तन यात्रा लेकर आए हैं।

श्री शाह ने कहा 294 विधानसभा क्षेत्रों से ये परिवर्तन रथ गुजरने वाला है।ये परिवर्तन यात्रा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का संदेश लेकर आ रही है।उन्होंने कहा कि मछुवारे भाइयों को नाव चलाने के लिए किसी को रिश्वत न देनी पड़े, ये परिवर्तन है।आदिवासियों को रहने के लिए कट मनी न देनी पड़े, इसे परिवर्तन कहते हैं।प्राकृतिक आपदा के समय आपका अधिकार कोई और न ले जाए, इसे परिवर्तन कहते हैं। श्री शाह ने कहा आप एक बार बंगाल में भाजपा की सरकार बना दीजिए, बंगाल के सभी सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ दिया जाएगा।






शिक्षक भाइयों को उचित मानदंड मिले, इसके लिए एक कमेटी का गठन भाजपा सरकार करेगी। श्री शाह ने गंगा सागर तीर्थ क्षेत्र के विकास की बात भी कही साथ ही कहा कि 24 परगना क्षेत्र को sea food प्रोसेसिंग हब के रूप में हम आगे बढ़ाने वाले हैं।गंगासागर को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन सांस्कृतिक क्षेत्र के रूप में विकसित करने जा रहे हैं। श्री शाह ने कहा कि 
टीएमसी का एक ही नारा है, भतीजा बढ़ावा। भतीजे के कल्याण के अलावा टीएमसी के मन में कोई अभिलाषा नहीं है।

नरेन्द्र मोदी जी का नारा है, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास।उन्होने कहा कि जो गुंडे ममता दीदी की शह पर आज छिपकर बैठे हैं, उनको मैं कहना चाहता हूं कि जहां छिपना है छिप जाओ।भाजपा की सरकार बनने के बाद पाताल में से भी ढूंढकर आपको जेल में डालेंगे। श्री शाह ने कहा कि बंगाल में जो राजनीतिक हिंसा होती है, उसमें 130 भाजपा कार्यकर्ता मारे गए।ममता दीदी सोचती हैं कि किसी को मार देने से भाजपा रूक जाएगी।






मैं उनसे कहना चाहता हूं कि ममता दीदी तृणमूल के गुंडो ने हमारे 130 कार्यकर्ताओं को मारा है, उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।सीएम ममता बनर्जी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल के विकास के लिए मोदी जी ने ढेर सारे पैसे भेजे।मगर ये पैसे दीदी के सिंडिकेट की भेंट चढ़ गए। साथ ही उन्होंने केंद्र द्वारा भेजी गई राशि का जिक्र करते हुए कहा कांग्रेस के कार्यकाल से तीन गुना राशि बंगाल को नरेंद्र मोदी की सरकार ने दिया है । श्री शाह ने कहा कि बंगाल में दुर्गा पूजा के लिए कोर्ट से अनुमति लेनी होती है। दीदी ने स्कूलों में सरस्वती पूजा बंद करा दी गई, भाजपा के दबाव के बाद दीदी सरस्वती पूजन करती दिखी हैं।जय श्रीराम का नारा लगाने पर दीदी को गुस्सा आ जाता है।






बंगाल :ममता बनर्जी पर जम कर गरजे अमित शाह ,कहा बीजेपी के दबाव में ममता दीदी सरस्वती पूजा करती दिखाई दे रही है वरना दुर्गापूजा के लिए कोर्ट से अनुमति लेनी पड़ती थी , मछुआरों को 6 हजार रुपया देने का किया ऐलान

error: Content is protected !!