देश /डेस्क
लोकसभा में शिव सेना के खिलाफ बोलने पर महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत राणा को धमकी भरा पत्र मिलने का मामला प्रकाश में आया है । एमपी नवनीत राणा ने न्यूज एजेंसी को बताया कि महाराष्ट्र की सांसद होने के नाते जब मैंने महाराष्ट्र सरकार की कमियां सदन में गिनवाई तो मुझे दूसरे दिन ही मेरे घर के बाहर एक पत्र मिलता है। मुझे इस पत्र में धमकियां दी गई।उन्होने कहा कि मैंने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज़ कराई है ।नॉर्थ एवेन्यू पुलिस स्टेशन में सांसद ने एफआईआर दर्ज कराई है ।
पूरा मामला सामने आने के बाद पुलिस पत्र को लेकर सक्रिय हो चुकी है और पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे कि करवाई शुरू कर दी है ।
पुलिस द्वारा बताया गया कि लोकसभा सांसद नवनीत रवि राणा ने एक शिकायत दर्ज़ कराई जिसमें आरोप लगाया गया कि किसी ने शिवसेना के लेटरहेड पर नॉर्थ एवेन्यू फ्लैट्स परिसर में धमकी भरा पत्र भेजा। पत्र में शिवसेना के खिलाफ लोकसभा में बोलने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई ।
एफआईआर में सांसद ने कहा है कि हमें शक है कि शिवसेना के नेता संजय राउत और शिवसेना के पूर्व सांसद आनंदराव अडसुन ने यह पत्र भिजवाया है। ऐसे शब्द लोकतंत्र के लिए बिलकुल अच्छे नहीं हैं। सांसद ने बताया कि मुझे अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए धमकी भरे फोनकॉल भी किए जा रहे हैं। यह किसी भी सामान्य महिला के खिलाफ गंभीर अपराध है।