बिहार :महिला थाने में घुस महिला थानेदार समेत दो को चाकू से किया लहूलुहान, हमलावर गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /मुजफ्फरपुर

दो जवान का उंगली कटा बलाबाल बची महिला थानेदार की जान।

पत्नी ने पति से जान बचाने की लगाई थी गुहार,
पति थाने में घुस थानेदार सहित दो पर किया चाकू से वार

पत्नी से मारपीट के आरोपित ने शनिवार की शाम महिला थाने में घुसकर चाकू से महिला थाने पर हमला कर दिया । इसमें महिला थानेदार नीरू कुमारी समेत 2 जवान जख्मी हो गए ।जख्मी दो जवानों की उंगली कट गई वही थानेदार को भी चोट लगी हैं। थाने में घुसकर थानेदार पर चाकू से हमला करने की घटना के बाद पुलिस महकमे में सनसनी मच गई है। नगर पुलिस ने कल्याणी निवासी आरोपी रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है ।जख्मी 2 जवान राजेंद्र सिंह व लाल बाबू प्रसाद का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया ।वही मौके पर डीएसपी मुख्यालय ने पहुंच छानबीन शुरू कर दी ।
सिटी एसपी राजेश कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि हमला करने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है ।






क्या है पूरा मामला

कल्याणी चौके की पुतुल देवी थाने पहुंची थी उसने पति रंजीत पर बेल्ट से पिटाई करने का आरोप लगाते हुए सुरक्षा के लिए फरियाद लगाई थी इसके बाद थानेदार ने फोन कर रंजीत को थाने बुलाया था और समझा बुझा रही थी। इसी दौरान आरोपी हंगामा व मारपीट करने लगा।हंगामा सुन दोनों जवान मौके पर पहुंचे तो रंजीत ने जेब से एक साथ दो चाकू निकाल लिया और महिला थानेदार रेनू कुमारी पर जानलेवा हमला कर दिया ।जवान ने अपने हाथों से चाकू पकड़ लिया जिससे महिला थानेदार की जान बच गई ,लेकिन दोनों जवान की उंगली कट गई ।उसके बाद रंजीत की पिटाई के बाद नगर पुलिस को सौंप दिया गया आरोपित कल्याणी चौक के फुटपाथ पर एक रोल की दुकान चलाता है पत्नी पुतुल ने बताया कि पूर्व में वह सरकारी कार्यालय में कार्यरत था पारू प्रखंड कार्यालय के बाद उसकी ड्यूटी कलेक्ट्रेट के एक के कार्यालय में लगी इस दौरान शराब के नशे के हालत में उसे गिरफ्तार किया गया था जेल से छूटने के बाद वहां अक्सर मारपीट करने लगा।।

वही महिला थानेदार ने बताया कि वाह अपनी बेटी को मारपीट कर रहा था उसकी पत्नी बेटी की जान एवं अपनी जान बचाने के लिए थाने पहुंची थी हमने पुलिस टीम भेजा था और पुलिस जाकर उसकी बेटी को सुरक्षित निकाल कर लेकर आई तो उसने भी कहा मैडम हम भी चलते हैं और पुलिस गाड़ी में बैठ गया थाने में आया महिला थानेदार ने मुझसे मिठाई उसके बाद मैंने थानेदार ने उससे पूछताछ शुरू की एक कंपनी को मारते हो बच्चे को क्यों मार देते उसने अचानक महिला थानेदार पर दो चाकू निकालकर हमला शुरू कर दिया जिसके बाद 2जवान जख्मी हो गए ।






बिहार :महिला थाने में घुस महिला थानेदार समेत दो को चाकू से किया लहूलुहान, हमलावर गिरफ्तार

error: Content is protected !!