झारखंड :लातेहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता,11 शातिर बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे,हथियार भी बरामद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

झारखंड /लातेहार 


लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है ।मालूम हो कि कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा व अमन साव गिरोह के खिलाफ लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है । लातेहार पुलिस के लिए सरदर्द बने प्रदीप गंझू समेत गिरोह  के 11 सदस्यों को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया है ।






एसपी प्रशांत आनंद ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार अपराधी काफी शातिर है और इनामी बदमाश सुजीत सिन्हा एवं अमन साव गैंग के है ।एसपी श्री आनंद ने बताया कि इनके पास से  1 पिस्तौल, 7 देशी कट्टा, भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किया गया है । गिरफ्तार अपराधी  किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे ।एसपी श्री आनन्द को मिली गुप्त सूचना के आधार पर लातेहार जिला अंतर्गत बालूमाथ पिंडारकोम जंगल सेइन सभी की गिरफ्तारी हुई है ।






झारखंड :लातेहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता,11 शातिर बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे,हथियार भी बरामद