खेल :कुंवाडी़ की टीम ने हवाकोल को 35 रनों से हराया,मैदान में उमड़ी दर्शकों की भीड़

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिल्हनियाँ पंचायत के ग्रीन पार्क स्टेडियम कुंवाड़ी क्रिकेट ग्राउंड में रविवार को हवाकोल एवं महाराज चौक कुंवारी हॉट के बीच खेल हुआ जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए कुंवारी की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 170 रन मनाया कुंवारी की तरफ से सलामी बल्लेबाज सूरज कुमार 16 गेंद में 55 रन का नाबाद पारी खेला एवं साथी बल्लेबाज लालचंद मंडल ने भी 22 गेंद में 45 रन बनाकर अपने टीम को 170 रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।






वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी हवाकोल की टीम ने 135 रन 7 विकेट के नुकसान पर बना सकी इस तरह से हवाकोल की टीम ने 35 रन से हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई वही महाराज चौक कुंवारी हॉट की टीम ने 35 रन से मैच को जीत कर सेमीफाइनल में जगह बना लिया है इस मैच के मैन ऑफ द मैच पंकज पांडेय जिन्होंने 35 रन एवं 4 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हासिल किया। वही ए स्क्वायर की भूमिका में पंकज कुमार एवं अनिल कुमार एवं कमेंट्री की भूमिका रामनाथ सिंह निभा रहे थे।






खेल :कुंवाडी़ की टीम ने हवाकोल को 35 रनों से हराया,मैदान में उमड़ी दर्शकों की भीड़