किशनगंज /संवादाता
दालखोला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमें बड़ी संख्या में जुटे रक्तदाताओं ने रक्तदान किया है ।समाजसेवी भावेश जलान ने बताया कि किशनगंज ब्लड डोनर्स के तत्वाधान में लायंस क्लब दालकोला के माध्यम से शिविर का आयोजन किया गया ।


उन्होने बताया कि स्वर्गीय डॉ रतन लाल अग्रवाल को श्रद्धांजलि देते हुए दालकोला में उनकी याद में आज ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में 52 यूनिट रक्त संग्रह किया गया । श्री जलान ने इस आयोजन को करने के लिए लायंस क्लब दालकोला की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया और कहा कि अधिक से अधिक लोगों को आकर रक्तदान करने की जरूरत है जिससे की जीवन को बचाया जा सके ।
Post Views: 256