किशनगंज :न्यूज लेमनचूस की खबर का एक बार फिर हुआ असर !बैनुगढ़ में जल जीवन हरियाली योजना के तहत लगाए गए पौधों के सूखने की खबर पर अधिकारियों ने लिया संज्ञान ,पहुंचे निरीक्षण हेतु,कहा दोषियों के विरूद्ध की जाएगी करवाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत डाकपोखर पंचायत स्थित ऐतिहासिक स्थल बेणुगढ़ में जल जीवन हरियाली योजना अन्तर्गत लगाऐ गए पौधों का निरीक्षण कार्यपालक अभियंता मनरेगा डीआरडीए पदाधिकारी रामजी सुधाकर द्वारा किया गया। इस मौके पर डाकपोखर पंचायत के पीआरएस कामरान भी उपस्थित रहे।

गौरतलब हो कि बेनू गढ़ में सुख रहे पौधों की खबर को न्यूज लेमन चूस ने प्रमुखता से 8 जानकारी को प्रकाशित किया था






ज्ञात हो कि अगले वर्ष हीं इस एतिहासिक स्थल बेणुगढ़ का सौंदर्यीकरण किया गया था और यहां प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार इस एतिहासिक स्थल के परिभ्रमण आ चुके हैं। व जल जीवन हरियाली योजना अन्तर्गत पर्यावरण संरक्षण का संदेश लोगों को दिया था और बेणुगढ़ मंदिर में पूजा अर्चना की थी, एवं बाबा बेणु माहाराज से आशीर्वाद प्राप्त किऐ थे। पर उचित रखरखाव व विभाग के उदासीन रवैये के कारण सबकुछ उजड़ चुका है ।

जब डीआरडीए अधिकारी ने पौधों का गिनती करया तो पाया कि लगभग 50% पेड़ उचित रखरखाव नहीं होने के कारण सूख गए है । व पार्क की स्थिति पहले जैसी अब नहीं रही है। उन्होंने बताया की जहाँ भी चूक हुआ है उसे ठीक कर जल्द पौधा रोपण किया जाएगा व दोषी के विरुद्ध उचित कार्यवाही की जाएगी।






मुखिया प्रतिनिधि व पीआरएस के बताया गया कि कोरोना के वजह से बनपाल के तरफ से पौधों का देखभाल नहीं किया गया है । इस वजह से पार्क का सौन्दर्यीकरण नष्ट हो गया और पर अब इसे जल्द दुरुस्त कर पुनः पौधा रोपण व सौन्दर्यीकरण पर बल दिया जाएगा ।






किशनगंज :न्यूज लेमनचूस की खबर का एक बार फिर हुआ असर !बैनुगढ़ में जल जीवन हरियाली योजना के तहत लगाए गए पौधों के सूखने की खबर पर अधिकारियों ने लिया संज्ञान ,पहुंचे निरीक्षण हेतु,कहा दोषियों के विरूद्ध की जाएगी करवाई