किशनगंज /अनिर्बान दास
शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ आदित्य के द्वारा मद्य निषेध की समीक्षा अपने कार्यालय कक्ष में वीसी के माध्यम से जुड़े थानाध्यक्ष के साथ की गई। बैठक में उनके कार्यालय कक्ष में पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष,उत्पाद अधीक्षक सत्तार अंसारी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा मध निषेध एवं छापामारी में जब्त किए गए शराब इत्यादि के विनष्टीकरण पर प्रभावी कदम उठाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि मध निषेध सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अतः जहां भी अवैध शराब निर्माण एवं शराब का सेवन की सूचना मिलती है, वहां त्वरित गति से कार्रवाई करना सुनिश्चित की जाए।
उन्होने कहा कि शराब विनष्टीकरण में विलंब नहीं करें अन्यथा इसको गंभीरता से लिया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिया कि शराब अथवा इसे बनाने संबंधी पदार्थ की जब्ती के 90 दिनों के अंदर सारी प्रक्रिया पूर्ण किए जाएं।जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सरकारी कर्मी यदि शराब पीते हैं, शराब पीकर वारदात करते हैं, तो उनपर पूरी सख्त कार्रवाई होना आवश्यक है।
शराब संबंधी जब्त वाहनों की नीलामी संबंधी कृत कार्रवाई से उत्पाद अधीक्षक ने अवगत कराया।ज्ञातव्य हो कि 21 जनवरी को मद्य निषेध अन्तर्गत राजसात किए गए 10 वाहनों की नीलामी की गई तथा राजस्व ₹266010 की प्राप्ति हुए।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने संबंधित थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया कि छापामारी की संख्या में तेजी लाते हुए संबंधित लोगों को गिरफ्त में लाया जाए। उन्होंने अनुसंधान पदाधिकारी को निर्देश दिया कि लोक अभियोजक के साथ पूरी तरह समन्वय स्थापित करते हुए मामले को तेजी से चलाया जाए ताकि दोषी व्यक्ति को सजा दिलाई जा सके। उन्होंने जब्ती सूची बनाने में सावधानी बरतने का निर्देश दिया।