बिहार :एसएसबी अधिकारियों संग इलेक्शन ऑब्जर्वर ने की बैठक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /चंदन मंडल

किशनगंज में चुनाव की तिथि नजदीक आते ही प्रशासनिक हलचल भी तेज हो चुकी है। बुधवार को चुनाव प्रेक्षक डॉ रज्जू एमटी ने ठाकुरगंज प्रखंड के कई इलाकों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। प्रखंड के सीमाव‌र्त्ती क्षेत्र गलगलिया सहित कई बूथों का प्रेक्षक ने निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41 वीं वाहिनी के सी कम्पनी निम्बूगुड़ी बीओपी में पहुंच कर एक बैठक की और सीमा की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। बैठक में बीडीओ श्री राम पासवान , गलगलिया थानाध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेश , सी कम्पनी इंचार्ज प्रदीप बर्मन उपस्थित थे।

इसके उपरांत प्रेक्षक ने इंडो-नेपाल बॉर्डर सीमावर्ती इलाके में स्थित विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। मतदान केंद्र के निरीक्षण के दौरान उन्होंने साथ भातगांव पंचायत के मतदान केंद्र मध्य विद्यालय भातगांव-वन व मध्य विद्यालय गलगलिया स्थित बूथों का निरीक्षण किया। प्रेक्षक के द्वारा बूथों के निरीक्षण के क्रम में आम मतदाताओं व सीमावासियों से मतदान के क्रम में आने वाली समस्याओं के बारे में भी जानकारी लीं और यह भी पूछा गया कि मतदान देने में कोई परेशानी या फिर किसी दबंग व्यक्ति के द्वारा कोई दबाव तो नहीं बनाया जा रहा है। भातगांव पंचायत के केंद्रों का निरीक्षण के उपरांत फिर वे भारत नेपाल सीमा सहित सीमावर्ती इलाके का दौरा कर चुनाव के मद्देनजर सभी गतिविधियों का जायजा लिया।

बिहार :एसएसबी अधिकारियों संग इलेक्शन ऑब्जर्वर ने की बैठक