बिहार :सीमावर्ती क्षेत्र में रह रहे नागरिक हमारे लिए महत्वपूर्ण – थिनले

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /चंदन मंडल

भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41 वीं वाहिनी के भातगांव बीओपी में विलेज मीटिंग का आयोजन किया गया। इस विलेज मीटिंग में आसपास के ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। बैठक में ग्रामीणों से उनकी स्थानीय समस्याओं के बारे में बात की और एसएसबी के द्वारा जो सहयोग ग्रामीणों को मिला है उस विषय में चर्चा हुई।

एसएसबी किस तरह से ग्रामीणों का सहयोग कर सकती है इस विषय पर भी बातचीत की गई। साथ ही इस बैठक में भारत नेपाल सीमा पर होने वाली विभिन्न तरह की तस्करी जैसे मानव तस्करी , ऊंच -नीच , शिक्षा ,लड़का लड़की एक सामान को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डांगुजोत कैम्प इंचार्ज पेम थिनले ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में रह रहे जनता हमारे लिए महत्वपूर्ण है। उनका सुरक्षा और देखभाल करना हमारा दायित्व है। इस मौके पर डांगुजोत कैम्प इंचार्ज पेम थिनले, भातगांव पंचायत के जनप्रतिनिधि बृज मोहन सिंह उर्फ मुन्ना सिंह व एसएसबी जवान सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

बिहार :सीमावर्ती क्षेत्र में रह रहे नागरिक हमारे लिए महत्वपूर्ण – थिनले