पटना /संवादाता
बिहार विधान सभा के पहले चरण में 71 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच लोग सुबह से ही मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे है ।
मालूम हो कि कोरोना काल में यह पहला चुनाव हो रहा है ।जिसे लेकर मतदान केंद्रों पर आयोग द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है ।
सूबे के 16 जिलों के 30 हजार मतदान केंद्रों पर लोग अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे है ।पहले चरण के चुनाव में कई दिग्गजों की किस्मत दाव पर लगी हुई है ।मालूम हो कि पहले चरण में 1066 उम्मीदवार मैदान में खड़े है ।जिनमे सूबे के कई मंत्री भी शामिल है ।
मालूम हो कि लखीसराय के एक मतदान केंद्र पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने मत का प्रयोग किया । श्री सिंह ने इस मौके पर कहा कि मशीन खराब होने की वजह से कुछ देर उन्हें इंतजार करना पड़ा लेकिन मैंने दृढ़ निश्चय कर लिया था कि में मतदान करके ही जाऊंगा ।
वहीं जमुई के एक मतदान केंद्र पर बीजेपी उम्मीदवार सह सुटर श्रेयसी सिंह ने भी मतदान किया है ।
मतदान केंद्रों पर पहुंचे मतदाताओं का कहना है कि वो विकास के मुद्दे पर वोट कर रहे है वहीं कुछ मतदाताओं ने कहा कि वो बदलाव के लिए अपने मत का प्रयोग कर रहे है ।चुनाव आयोग के मुताबिक सुबह दस बजे तक कुल 7.35% मतदान हुआ है ।
चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है और covid प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लोग वोटिंग कर रहे है ।