किशनगंज :मृतक का शव गांव पहुंचने के बाद पसरा मातम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /इरफान

पोठिया प्रखंड अन्तर्गत पहाड़कट्टा पंचायत निवासी 45 वर्षीय मजदूर मो. संजीव का शव गांव में पहुंचने के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है ।मालूम हो कि संजीव कि मृत्यु तीन दिन पूर्व पंजाब के भटिंडा में एक कार एक्सिडेंट में हो गई थी ।

जानकारी के मुताबिक मृतक भटिंडा में एक मुर्गा फार्म में नौकरी करता था ।मृतक की पत्नी मासिया खातून ने बताया कि लॉक डाउन में वो घर आ गया था लेकिन अनलॉक के बाद दुबारा काम पर चला गया था ।

घटना की सूचना पत्नी को मिलने के बाद से ही रो रो कर बुरा हाल था लेकिन शव गांव पहुंचने के बाद चीख पुकार से पूरे गांव में मातम छा गया ।पत्नी ने बताया कि किसी तरह मजदूरी करके उसका और परिवार का भरण पोषण उसके पति करते थे ।लेकिन उनके निधन के बाद अब कोई देखने वाला नहीं है ।ग्रामीणों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है ।

किशनगंज :मृतक का शव गांव पहुंचने के बाद पसरा मातम