नक्सलबाड़ी/प्रतिनिधि
भारत – नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 41वीं वाहिनी की बी कंपनी भातगांव के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर मादक पदार्थ के साथ एक आरोपित युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित युवक का नाम आकाश कुमार (30 ) है। वह पड़ोसी राज्य बिहार के किशनगंज जिले के ठाकुरगंज का निवासी है।
एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपित युवक लकड़ी डिपो गलगलिया में मोहम्मद मुस्ताक नामक से मादक पदार्थ खरीदने आया था। एसएसबी आरोपित युवक के पास से 8.77 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर बरामद हुआ।
इसके अलावा 11410 नकद रूपए भी जब्त किए गए। एसएसबी ने यह कार्रवाई बन्दरबाड़ी रामनगर इलाके में की। बाद में एसएसबी ने अपनी सारी कागजी कार्रवाई करने के बाद जब्त मादक पदार्थ, नकद और आरोपित युवक को गलगलिया थाना पुलिस के हवाले कर दिया।
Post Views: 41