संवाददाता/ किशनगंज
आगामी 28 जुलाई को सुन्दरबाड़ी पंचायत के सोन्था किसान कॉलेज में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आगमन की तैयारी को लेकर पूर्व विधायक मुजाहिद आलम के द्वारा बैठक आयोजित किया गया।श्री आलम ने बताया कि कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, पैक्स अध्यक्ष , प्रमुख एवं उप प्रमुख के साथ बैठक की गई।
गौरतलब हो कि तेजस्वी यादव श्री अलम को पार्टी में शामिल करवाने के लिए 28 जुलाई को पहुंचेंगे और पूर्व विधायक श्री आलम को राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण कराएंगे।सभी ने संकल्प लिया कि किसान कॉलेज,सोन्था में सभी अपने अपने पंचायतों से अधिक से अधिक लोगों साथ लेकर तेजस्वी यादव के कार्यक्रम को सफल बनाऐंगे।
बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा कि वर्तमान सरकार हम जनप्रतिनिधियों की हकमारी कर रही है इसीलिए तेजस्वी यादव ही एक विकल्प है जो मोदी नीतीश की सरकार से निडरता से लड़कर जनता की सेवा करते है। सभी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि मास्टर मुजाहिद आलम ने राजद में शामिल होने का जो फैसला लिया है वह बहुत ही सराहनीय है। उनके आने से विपक्षी दलों को मजबूती प्रदान होगी एवं बदलाव की मुहिम को कामयाबी हासिल होगी।
इस मौके पर मुखिया सीमा इन्तेखाब, शकील अनवर, तनवीर आलम, अबु आसलमान, सबा अनवर लाडले, पुष्पा देवी, आजाद आलम, नसीम अंसारी, शाह नफीस उर्फ बुल्लेट, हरी लाल मंडल सहित सभी पंचायतों के मुखिया , सरपंच मुख्तार आलम, मोयस्सर आलम, आफाक आलम पंचायत समिति सदस्य दिलीप कुमार यादव, सतीष कुमार सिंह, नाजिम अख्तर, अबु नसर, मंजूर आलम, शाद आलम, मुमताज अहमद पप्पू, अजय कुमार ऋषि, शिष कुमार, प्रमोद सिन्हा, बिनेश लाल हरिजन, पाण्डव कुमार सिंह, हाजी रफीक आलम, सहित सभी पंचायतों के समिति सदस्य, पैक्स अध्यक्ष शकेब रेजा, नौशाद आलम, गुलाम अफसर, नसरे आलम, निसार कौसर राजा, लाडला, अख्तर आलम, मुजफ्फर आलम, सांतो कुमार सिन्हा सहित अन्य लोग मौजूद थे।