तीन सौ यूनिट बिजली फ्री करने की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

आम आदमी पार्टी ने बिहार में तीन सौ यूनिट बिजली फ्री देने की मांग सरकार से की है। इस संदर्भ में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष शकील आलम ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में है। वहां की सरकार लोगों को हर महीने तीन सौ यूनिट बिजली फ्री दे रही है।

इससे पहले जब आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में थी तब लोगों को हर महीने दो सौ यूनिट बिजली फ्री देती थी। आम आदमी पार्टी की देखा-देखी बिहार सरकार ने अपने शासनकाल के 20 सालों में मात्र 125 यूनिट बिजली फ्री की है।

सरकार किस हिसाब से लोगों को 125 यूनिट बिजली फ्री दे रहे हैं यह बिहार वासियों के समझ से परे है। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी उम्मीदवार उतारेगी। खासकर के किशनगंज जिले के सभी चारों विधानसभा क्षेत्र में मजबूत उम्मीदवार उतारा जाएगा।

तीन सौ यूनिट बिजली फ्री करने की मांग

error: Content is protected !!