राज कुमार/पहाड़कट्टा /किशनगंज
छत्तरगाच्छ फूलबाड़ी में मामूली कहासुनी के बाद रफ़ीक आलम पिता शोकत अली व उनके छोटे भाई नूर आलम ने ज़फर रब्बानी नामक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में ज़फर रब्बानी का बायाँ हाथ टूट गया है।
घटना के वक्त रफीक आलम अपनी पत्नी से झगड़ रहा था, जिस पर उसकी पत्नी ने प्रतिवाद किया। इसके बाद रफ़ीक गाली-गलौज करने लगा। जब ज़फर रब्बानी व उनकी माता ने इसका विरोध किया, तो नूर आलम ने अचानक हमला बोल दिया और ज़फर को ज़मीन पर गिरा कर बेरहमी से पीटा। इस हमले में ज़फर को गंभीर अंदरूनी चोटें आईं और उनका हाथ टूट गया जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पीड़ित पक्ष ने कहा कि हमले के बाद, जब नूर आलम और उसका परिवार समझ गए कि मामला गंभीर हो चुका है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो सकती है। चालाकी से खुद को ज़ख्मी कर झूठी कहानी गढ़ने की कोशिश की।
पहले खुद को घायल कर रेफरल अस्पताल छत्तरगाछ पहुँचे और फिर वहाँ से सदर अस्पताल किशनगंज रेफर हो गए। उन्होंने पुलिस के सामने झूठा मामला पेश कर खुद को पीड़ित दिखाने की साज़िश की, जबकि हकीकत ये है कि ज़फर रब्बानी को एमजीएम अस्पताल किशनगंज रेफर किया गया है जहाँ वे इलाजरत हैं।पुलिस मामले के तहकीकात में जुटी हुई है।