अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मध्य विद्यालय लोहागाड़ा, बहादुरगंज में योगाभ्यास का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज /प्रतिनिधि

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मध्य विद्यालय लोहागाड़ा, बहादुरगंज में शनिवार को एक भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं स्थानीय ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7 बजे प्रधानाध्यापक तनवीर आलम के स्वागत भाषण से हुआ। इसके बाद शिक्षक मज़हरसोनी, महेश लाल, परमेश्वर प्रसाद, परवेज़ असलम, आरती चौहान छवि कुमारी द्वारा सभी को विभिन्न योगासनों का अभ्यास करवाया गया, जिनमें ताड़ासन, त्रिकोणासन, भुजंगासन, वज्रासन, प्राणायाम और ध्यान प्रमुख रहे।

मज़हरसोनी ने छात्रों और अभिवावकों को संबोधित किया, अपने संबोधन में कहा, “योग न केवल हमारे शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि यह मानसिक शांति और एकाग्रता को भी बढ़ाता है। बच्चों को योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।”

कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और योग के महत्व को समझाना था।

अंत में, सभी प्रतिभागियों को जलपान कराया गया और विद्यालय परिवार ने यह संकल्प लिया कि योग को केवल एक दिवस तक सीमित न रखकर इसे प्रतिदिन की आदत बनाया जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मध्य विद्यालय लोहागाड़ा, बहादुरगंज में योगाभ्यास का हुआ आयोजन

error: Content is protected !!