विश्व पर्यावरण पखवाड़ा के मौके पर शतरंज प्रतियोगिता आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

विश्व पर्यावरण पखवाड़ा के उपलक्ष्य पर एरिना फ्लावर नर्सरी, लोहरपट्टी के सौजन्य से जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में चेस क्रॉस अकादमी द्वारा रविवार को स्थानीय खेल भवन सह व्यायामशाला में एक दिवसीय निःशुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इसमें 3 साल की बच्ची लावण्या कर्मकार सहित कुल 80 पुरुष व महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं आयोजन सचिव तथा चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने कहा कि इस प्रतियोगिता के अपने-अपने विभागों में रेयांश राज सिंह, आस्था कुमारी, धान्वी कर्मकार, रित्विक मजूमदार, श्रीमती दिव्या कर्मकार एवं मुकेश कुमार ने बाजी मारी।

कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि अरिना फ्लावर नर्सरी के स्वामी रवि मंत्री ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मानव जाति द्वारा प्रकृति के साथ अनपेक्षित छेड़छाड़ के कारण उत्पन्न ग्लोबल वर्मिंग के कारण हम सभी अवांछित गर्मी से झुलस रहे हैं। इस विषम परिस्थिति में हमारे आगे के प्रजन्म को बचाने हेतु हम सभी के लिए पर्यावरण संरक्षण करना अनिवार्य हो गया है।

बच्चों को यही सीख देने के उद्देश्य से आज उनके द्वारा इस प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को ट्रॉफी के साथ-साथ गमला युक्त मजबुत पौधा भी प्रदान किया जाएगा ताकि वे आगे चलकर प्रकृति के साथ तादात्म्य स्थापित कर उसे संरक्षण देने में सक्षम हो सकें।

इस प्रतियोगिता को अंडर -7,9,11, 14 ,मदर्स एवं ओपन ग्रुप में संपन्न कराया गया। इन विभागों में विवान अग्रवाल, रितिका सिंह, सूरज कुमार, ऋषभ आनंद, श्रीमती रत्ना अग्रवाल एवं आयुष कुमार द्वितीय स्थान पर रहे। वहीं सार्थक आनंद, आनंद कर्ण, शिवांश शेखर, जयश्री प्रभा, श्रीमती पूजा अग्रवाल एवं मोहम्मद अमानुल्लाह तीसरे स्थान पर रहे। इन सारे प्रतिभागियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रवि मंत्री, संघ के उपाध्यक्ष बासुकी नाथ गुप्ता ,महासचिव श्री दत्ता, आयोजन सचिव श्री कर्मकार, श्रीमती रूबी दत्ता, साजिदूर रहमान, श्रीमती नूरी बेगम,मधेपुरा से आगंतुक अतिथि सिकंदर कुमार ,श्रीमती सोनी देव, एरिना फ्लावर नर्सरी के सहयोगी सुश्री रीया मंत्री, देवांशु मंत्री, रोहित महंतो एवं अन्य ने मिलकर पुरस्कृत किया। इस कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने पर्यावरण रक्षा करने की शपथ ली।

विश्व पर्यावरण पखवाड़ा के मौके पर शतरंज प्रतियोगिता आयोजित

error: Content is protected !!