किशनगंज के चिकित्सक की सोनीपत में हुई मौत,परिजनों में पसरा मातम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम

प्रखंड के नजरपुर पंचायत के बूढ़ीमारी गांव निवासी चिकित्सक असद आजम उर्फ लाडला का हरियाणा के सोनीपत में सड़क दुघर्टना में मौत हो गई। घटना से स्वजन समेत गांव में मातम पसरा है।बूढ़ीमारी गांव निवासी रफी आजम के पुत्र व शिक्षक अवेश करनी का छोटा भाई असद आजम अलीगढ़ मुस्लिम विश्विविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री हासिल करने के बाद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से एमएस कर रहे थे।

उनका यह फाइन ईयर था।पारिवारिक सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार चिकित्सक असद आजम चार चक्का वाहन से पंजाब के लुधियाना में अपना एक रिश्तेदार के पास गए थे।वापसी के क्रम में उनकी गाड़ी एक खड़ी ट्रक से टकरा गई। घटना से चिकित्सक असद आजम व चालक की मौका ए वारदात पर ही मौत हो गई।

जबकि कार पर सवार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों का ईलाज वहां के एक स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। चिकित्सक असद आजम की निधन पर सांसद डॉ जावेद आजाद,विधायक हाजी इजहार असफी, विधायक अख्तरुल ईमान,पूर्व विधायक मुजाहिद आलम, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी शाहिद आलम,जिला परिषद सदस्य ई नासिक नादिर, मुखिया अबू नसर मुखिया प्रतिनिधि दिलीप मंडल, पूर्व मुखिया अबुजर गफ्फारी, पूर्व मुखिया नौशाद समदानी,सादिक समदानी,बी के झा इत्यादि ने शोक संवेदना व्यक्त किया है।

Leave a comment

[the_ad id="71031"]

किशनगंज के चिकित्सक की सोनीपत में हुई मौत,परिजनों में पसरा मातम

error: Content is protected !!