किशनगंज: शराब लोड पिकअप वैन को बहादुरगंज पुलिस ने किया जप्त, एक आरोपी हुआ गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत

बहादुरगंज थाना की पुलिस में गुप्त सूचना के आधार पर गलगलिया बहादुरगंज मुख्य मार्ग एन एच 327 इ पर एलआरपी चौक के समीप भारी मात्रा में विदेशी शराब लदी एक पिकअप वैन को जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। वही मौके से पिकअप वैन चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत का पालन करते हुए जेल भेज दिया है।


संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार ने बताया कि गुरुवार के दिन बंगाल के रास्ते तस्करी की नीयत से ले जायी जा रही विदेशी शराब लदी एक पिक अप वैन BR11GF2355 को बहादुरगंज थाने की पुलिस के द्वारा रोककर तलाशी लेने का कार्य किया गया।

जहां तलाशी के क्रम में पिकअप वैन के डाला में छुपाकर ले जाई जा रही रॉयल स्टैग 750 एम एल का 60 बोतल, इंपीरियल ब्लैक 750 एम एल का 36 बोतल, रॉयल चैलेंजर्स प्रीमियम गोल्ड 750 एम एल का 24 बोतल, स्टर्लिंग रिजर्व 750 एम एल का 17 बोतल, ब्लेंडर प्राइड 750 एम एल का 12 बोतल, ऑफिसर चॉइस 180 एम एल टेट्रा पैक का 240 पाउच, हेवर्ड्स 5000 बियर 500 एम एल का 240 बोतल कुल 275.325 लीटर विदेशी शराब को बरामद करते हुए मौके से पिकअप वैन चालक विक्रम कुमार पिता रामाशीष महतो जलालगढ़ पूर्णिया निवासी के रूप में हुई है। जहां पुलिस थाना बहादुरगंज के द्वारा आरोपी के विरोध बहादुरगंज थाना कांड संख्या 257/25 को दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत का पालन करते हुए आरोपी का मेडिकल जांच कराकर उसे जेल भेजने की प्रक्रिया अपनाई गई है।

Leave a comment

[the_ad id="71031"]

किशनगंज: शराब लोड पिकअप वैन को बहादुरगंज पुलिस ने किया जप्त, एक आरोपी हुआ गिरफ्तार

error: Content is protected !!