फुलवरिया मवेशी बाजार में मारपीट, ठेकेदार के पति पर मारपीट का लगा आरोप

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के भोरहा पंचायत अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा से सटे फुलबड़िया मवेशी बाजार में मंगलवार को कुर्बानी पर्व के मद्देनज़र मवेशी खरीदने पहुंचे स्थानीय मुस्लिम युवकों के साथ ठेकेदार के पति एवं उनके सहयोगियों द्वारा मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मो० असजद राही, मो० शमीम और मो० एहसान मवेशी खरीदने फुलबड़िया बाजार गए थे। आरोप है कि बाजार के ठेकेदार के पति बबलू आलम द्वारा प्रत्येक मवेशी पर ₹500 की अतिरिक्त वसूली (बट्टी) की मांग की गई। जब खरीदारों ने इसका विरोध किया, तो बबलू आलम एवं उनके साथियों ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। पीड़ित पक्ष ने बताया कि बगैर रसीद के जबरन अतिरिक्त राशि की मांग की जा रही थी, जो नियमविरुद्ध है।

विरोध करने पर उन्हें अपमानजनक भाषा का सामना करना पड़ा और शारीरिक हिंसा का शिकार भी होना पड़ा। मामले को लेकर जब मीडिया ने बबलू आलम से संपर्क करने की कोशिश की, तो उनका मोबाइल फोन लगातार बजता रहा, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। इस संबंध में टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष मो० इजहार आलम ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी दूरभाष के माध्यम से दी गई है।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच हेतु दोनों पक्षों को बुधवार को थाना बुलाया गया है। पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच कर रही है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है। उनका कहना है कि यदि ऐसी घटनाओं पर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो मवेशी बाजार में कानून व्यवस्था पर असर पड़ सकता है। ठेकेदार का घर अररिया जिले के कलियागंज है।

Leave a comment

[the_ad id="71031"]

फुलवरिया मवेशी बाजार में मारपीट, ठेकेदार के पति पर मारपीट का लगा आरोप

error: Content is protected !!