संवाददाता/ किशनगंज
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बुनियाद केंद्र, किशनगंज में “मतदाता संवाद” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रबंधक नूरी बेगम द्वारा की गई। इस अवसर पर बुनियाद केंद्र में उपस्थित वृद्धजन एवं विधवा महिलाओं को लोकतंत्र के पर्व में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के सभी वर्गों, विशेष रूप से वंचित एवं वरिष्ठ नागरिकों को मताधिकार के महत्व के प्रति जागरूक करना था। जिला प्रबंधक एवं केंद्र के अन्य कर्मियों द्वारा उपस्थित नागरिकों से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें न केवल अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित किया गया, बल्कि यह भी आग्रह किया गया कि वे अपने परिवार और समुदाय को भी मतदान के लिए प्रोत्साहित करें।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को बताया गया कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने में प्रत्येक मतदाता की भागीदारी आवश्यक है और उनका एक-एक वोट प्रदेश के भविष्य को दिशा प्रदान करता है।
बुनियाद केंद्र द्वारा आयोजित यह जागरूकता कार्यक्रम समाज में मतदाता सहभागिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास रहा।