महिला के साथ जबरदस्ती करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दिघलबैंक पुलिस ने भेजा जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज, दिघलबैंक/मो अजमल

दिघलबैंक थाना क्षेत्र के श्रीपुर सतकौआ गांव में एक महिला के साथ घर में घुसकर जबरदस्ती करने के मामले में दिघलबैंक थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद सरफराज आलम, पिता मोहम्मद मुस्लिम, निवासी श्रीपुर सतकौआ, वार्ड संख्या 11, थाना दिघलबैंक, जिला किशनगंज के रूप में की गई है।

पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी सरफराज आलम पूर्व में भी कई बार उसके साथ जबरदस्ती कर चुका है, लेकिन सामाजिक बदनामी और पारिवारिक भय के कारण वह चुप रही। पीड़िता के अनुसार, 29 मई की रात करीब 11:30 बजे आरोपी ने एक बार फिर घर में घुसकर जबरन उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। घटना के समय घर के अन्य सदस्यों ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया और कमरे में बंद कर दिया।

अगले दिन सुबह आरोपी के समर्थन में उसके परिजन और कुछ अन्य लोग एकजुट होकर पीड़िता के घर में घुस आए और मारपीट करने लगे। इस दौरान घर की महिलाओं के साथ अभद्रता की गई और उनके जेवरात भी छीन लिए गए।

घटना की सूचना मिलते ही दिघलबैंक थानाध्यक्ष सुमेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सरफराज आलम को गिरफ्तार कर लिया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64(1), 74, 76, 329(3) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। थाना अध्यक्ष ने कहा कि मामला गंभीर है और सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है। दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

[the_ad id="71031"]

महिला के साथ जबरदस्ती करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दिघलबैंक पुलिस ने भेजा जेल

error: Content is protected !!