अपहरण मामले के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत

मंगलवार को बहादुरगंज पुलिस ने अपहरण मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है। अपहरण के मामले में अप्राथमिक अभियुक्त गुना चौरासी वार्ड नम्बर 04 निवासी नबी अनवर (30) को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार अपहरण का मामला अक्तूबर 2024 की है।

जहां थाना क्षेत्र के खुर्शीद टोला डोहर वार्ड नम्बर 03 निवासी जुबैर आलम के द्वारा अपनी 19 वर्षीया पुत्री के अपहरण का मामला अज्ञात लोगों के विरुद्ध लगाया गया था।

वहीँ मामले में पुलिस ने थाना कांड संख्या 297/2024 दर्ज कर आगे की कारवाई में जुटी थी। मामले में पीड़िता ने शिकायत में कहा था कि उनकी पुत्री का किसी अज्ञात के द्वारा अपहरण किया गया था।

मामले में किसी अज्ञात फोन पर उनकी पुत्री से संपर्क भी हुआ था जिसके बिनाह पर अपहरण के अप्रार्थमिक अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार कर मंगलवार के दिन पुलिस टीम द्वारा न्यायिक हिरासत का पालन करते हुए जेल भेज दिया है।

Leave a comment

अपहरण मामले के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

error: Content is protected !!