किशनगंज/प्रतिनिधि
बहादुरगंज थाना क्षेत्र के एक युवक पर युवती ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है।मामले में शनिवार को महिला थाने में आरोपी युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।मामला दर्ज किए जाने के बाद महिला थाना की पुलिस कांड के अनुसंधान में जुट गई है।दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीड़ित युवती अपने परिवार के साथ घर में रहती है।22 सितंबर 2024 को पास का गांव का आरोपी युवक अचानक घर के आ गया।उस समय घर में कोई नहीं था।

आरोपी युवक ने युवती के साथ जबरन दुष्कर्म किया।विरोध करने पर शादी का प्रलोभन देते हुए घटना का जिक्र किसी से भी नहीं करने की बात कही।इसके बाद भी आरोपी युवक युवती के साथ शारीरिक शोषण करता रहा।युवती जब भी आरोपी युवक के पास शादी का प्रस्ताव रखती थी,आरोपी युवक शादी की बात को टाल देता था।इस बीच युवती गर्भवती हो गई।एक बार फिर से आरोपी युवक के पास शादी का प्रस्ताव रखी।लेकिन इस बार भी आरोपी युवक शादी की बात को टाल गया और गर्भ गिराने की बात कहने लगा।
कुछ दिन बाद जबरन गर्भपात की दवा खिला दी।थक हार कर युवती ने अपने परिजनों को घटना की आपबीती सुनाई।युवती के घर वाले आरोपी युवक के परिजनों के घर गए और घटना की जानकारी।लेकिन आरोपी युवक के परिवार वालों ने भी युवती के परिवार वालों के साथ दुर्व्यवहार किया।
इसके बाद पीड़ित युवती न्याय की गुहार लगाने महिला थाना पहुंची।महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है।