सुहिया घाट पर पुल नहीं होने के कारण जान जोखिम में डाल कर ग्रामीण करते हैं आवागमन,पुल निर्माण की ग्रामीण कर रहे हैं मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत चिलहनियां पंचायत स्थित सुहिया घाट पर पुल नहीं होने के कारण क्षेत्र के ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रोजमर्रा की जरूरतों और आपातकालीन स्थितियों में भी लोगों को जान जोखिम में डालकर रेतुआ नदी पार करनी पड़ती है।

ग्रामीण में प्रेमलाल मंडल अनिरुद्ध प्रसाद साह, दयानंद ठाकुर, कुलदेव मंडल, संतोष कुमार ठाकुर,कृष्ण देव सिंह, प्रदीप मंडल, भीम शर्मा, इंद्र लाल शर्मा, मयानंद मंडल, हरिप्रसाद मंडल बताते हैं कि बारिश के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो जाती है। पानी का बहाव तेज होने से नदी पार करना बेहद खतरनाक हो जाता है, लेकिन विकल्प नहीं होने के कारण उन्हें मजबूरन यही रास्ता अपनाना पड़ता है।

स्थानीय पूर्व उप मुखिया आनंद कुमार ठाकुर ने कहा कि पिछले कई वर्षों से पुल निर्माण की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है। कई बार जनप्रतिनिधियों से शिकायत की गई, लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला।

उन्होंने कहा कि चिलहनियां पंचायत दो भागों में बंटा हुआ है और नदी से पश्चिम पार प्रोजेक्ट हाई स्कूल सहित कई विद्यालय और पंचायत सरकार भवन भी हैं लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।गांव के लोगों ने कहा, “हर चुनाव में पुल बनाने का वादा होता है, लेकिन चुनाव जीतने के बाद कोई मुड़कर नहीं देखता।”ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द पुल निर्माण की मांग की है ताकि उन्हें सुरक्षित और सुविधाजनक आवागमन मिल सके।

सुहिया घाट पर पुल नहीं होने के कारण जान जोखिम में डाल कर ग्रामीण करते हैं आवागमन,पुल निर्माण की ग्रामीण कर रहे हैं मांग

error: Content is protected !!