टेढ़ागाछ प्रखंड के कजलेटा गाँव में डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत विशेष विकास शिविर का आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के झुनकी मुसहरा पंचायत अंतर्गत ग्राम भाग कजलेटा स्थित महादलित टोला में शनिवार को डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाना था।

इस अवसर पर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित 22 कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ने की प्रक्रिया वन साइड की गई। शिविर में विशेष रूप से महादलित परिवारों के उत्थान पर जोर दिया गया, ताकि वे भी मुख्यधारा से जुड़ सकें और आत्मनिर्भर बन सकें।

सभी विभागों का स्टॉल लगाया गया था सभी पात्र लाभार्थी का बारी-बारी से आवेदन दिया जा रहा है। उनकी समस्याओं को ऑन द स्पोर्ट निदान भी किया जा रहा था। शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार लाभुकों के बीच आयुष्मान कार्ड वितरण किया।


शिविर में संबंधित विभागों के पदाधिकारियों ने भाग लिया और लोगों को स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास, पेंशन, रोजगार आदि से जुड़ी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की और सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूकता दिखाई।यह शिविर डॉ. भीमराव आंबेडकर के समावेशी विकास और सामाजिक न्याय के सिद्धांतों को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

[the_ad id="71031"]

टेढ़ागाछ प्रखंड के कजलेटा गाँव में डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत विशेष विकास शिविर का आयोजन

error: Content is protected !!