टेढ़ागाछ (किशनगंज): विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में शनिवार को आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड निर्माण को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख ने की, जबकि संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अजय कुमार ने किया।बैठक में बीडीओ अजय कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर नागरिक तक पहुँचना चाहिए।
उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत बनाए जाने वाले आयुष्मान कार्ड से लाभार्थियों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का नि:शुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाता है। यह योजना खासतौर पर गरीब और वंचित तबके के लिए एक वरदान साबित हो रही है।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार ने कहा कि योजना के क्रियान्वयन में जनप्रतिनिधियों,पैक्स अध्यक्षों तथा समाज के बुद्धिजीवियों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने आह्वान किया कि एक भी परिवार इस योजना से वंचित न रहे, यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
प्रखंड प्रमुख उजाला परवीन ने कहा कि सरकार की यह महत्त्वाकांक्षी योजना तभी सफल होगी, जब हम सब मिलकर इसे जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लें।
स्वास्थ्य जैसे मूलभूत अधिकार को सुलभ बनाने के इस प्रयास में सभी का सहयोग आवश्यक है।बैठक में पंचायत प्रतिनिधि,पैक्स अध्यक्ष, वार्ड सदस्य, आशा कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर में योजना को सफल बनाने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाने की बात कही।