मौजूदा विषयक ने जनता को किया है निराश :हसनैन
मो मुर्तुजा/ठाकुरगंज, किशनगंज
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दुधऔंटी पंचायत के घस्सीकुड़ा हाट में शनिवार को एआईएमआईएम सीमांचल युवा संगठन प्रभारी गुलाम हसनैन की अध्यक्षता में एक दिवसीय नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। सभा में मंच संचालन मुफ्ती शाकीब ने किया, सभा में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे। गुलाम हसनैन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नुक्कड़ सभा आने वाले चुनावी सभा की एक झलक है।
जिसमें वे विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों और पंचायतों में जाकर जनता की राय सुनते हैं और पार्टी का प्रचार-प्रसार जोर-शोर से करते हैं। गुलाम हसनैन ने वर्तमान सांसद और विधायक पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में जनता को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आम लोगों की आवाज को दबाया जा रहा है, फसलें बर्बाद हो रही हैं, और उनकी जांच नहीं होती। सरकारी कार्यालयों में कागजात के लिए बार-बार चक्कर लगाने पड़ते हैं, लेकिन काम नहीं होता है जो रिश्वत देता है।
उन्हीं का कार्य होता हैं उन्होंने दावा किया कि यदि एआईएमआईएम के चार विधायक होते, तो क्षेत्र में अधिकारियों की मनमानी खत्म हो जाती और जनता को न्याय मिलता। गुलाम हसनैन ने घोषणा की कि पार्टी आगामी विधान सभा चुनाव में ठाकुरगंज से मजबूती के साथ मैदान में उतरेगी। उन्होंने कहा कि जनता को मौजूदा विधायक ने निराश किया है, न तो क्षेत्र में विकास हुआ, न गुणवत्तापूर्ण सड़कें बनीं, न ही पुलों का निर्माण हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि जो भी विकास कार्य हो रहे हैं, वह मजलिस पार्टी के दबाव और नेताओं की प्रतिष्ठा बचाने के लिए मात्र 200-500 मीटर की सड़कों तक सीमित हैं।
जिला सचिव राहिल अख्तर ने भी जनता की उपेक्षा और विधायक की निष्क्रियता पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा की ठाकुरगंज में विधायक काम का होता तो सीमांचल विशेषकर ठाकुरगंज में, जनता की हर आवाज विधानसभा तक पहुंचती। उपस्थित लोगों ने गुलाम हसनैन के पक्ष में तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाया और उन्हें अग्रिम बधाई दी। सभा में मौजूद लोगों ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता अपना वोट से नेताओं को सबक सिखाएगी और क्षेत्र में बदलाव लाएगी।
इस मौके पर पुर्व पंचायत समिति सदस्य जाहिद आलम,पेक्स चेयरमैन मोहम्मद धोला, मास्टर दिलदार हुसैन, नवाज नन्हे,दोलत मोहसिन, एआईएमआईएम प्रखंड अध्यक्ष शाहिर अनवर उर्फ टोनी, अब्दुल जलील, असरारुल हक, सलमान,नोशाद आलम,कफिलुद्दीन, गुलाम जिलानी, इमरान आलम , मोहम्मद सादिक के साथ स्थानीय गनमाणय लोग उपस्थित थे ।