विशेष शिविर आयोजित कर नगर परिषद द्वारा बनाया गया आयुष्मान भारत कार्ड

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार नगर परिषद के द्वारा 70 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए विशेष शिविर आयोजित कर वार्ड नंबर 7 मोती बाग में आयुष्मान भारत कार्ड बनाया गया।जिसमें वार्ड प्रतिनिधि सह भाजपा नगर अध्यक्ष अरविंद मंडल, नगर परिषद के नगर प्रबंधक मनोज कुमार भारती, सीएससी सेंटर से नियुक्त नीलु राय , नगर परिषद अमीन कमलेश कुमार , कुंदन राय, शंभू चौहान, की उपस्थिति में दर्जनों लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया।

साथ ही नगर परिषद किशनगंज के ओर से सभी नगर वासियों से अपील की गई है कि नगर परिषद किशनगंज कार्यालय में आयुष्मान भारत कार्ड बनाने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया है,जिनकी उम्र 70 से नीचे है वह आधार कार्ड, राशन कार्ड एवं जिसका उम्र 70 से ऊपर सिर्फ आधार कार्ड लेके नगर परिषद किशनगंज पहुंचकर कार्ड बनवा सकते हैं।

विशेष शिविर आयोजित कर नगर परिषद द्वारा बनाया गया आयुष्मान भारत कार्ड

error: Content is protected !!