बहादुरगंज/किशनगंज
थाना क्षेत्र के शाखा डाकघर गांगी के तत्कालीन शाखा डाकपाल पर सरकारी राशि के गबन का मामले में स्थानीय थाना में केस दर्ज किया गया है। जहां प्रभारी सहायक डाक अधीक्षक अनुमंडल किशनगंज के लिखित शिकायत पर कुल 4 लाख 55 हजार 7 सौ 92 रूपये राशि के गबन का आरोप लगाया गया है।
वहीँ उन्होंने अपने शिकायत में कहा है कि शाखा डाकपाल गांगी में वहां के पूर्व शाखा डाकपाल रागिब रईस पिता मोजिब इमाम कोचाधामन थाना क्षेत्र के गौरामणि गांगी निवासी के द्वारा अपने कार्यकाल दिनांक 6 अगस्त 2024 को इतिशेष राशि 4 लाख 55 हजार 7 सौ 92 रूपये का गबन किया है।
वहीँ बार बार कहे जाने के बाद भी राशि जमा नहीं किए जाने पर विभागीय कारवाई के तहत उन्हें पदच्युत भी किया जा चुका है। वहीँ मामले में उन्होंने सफाई देते हुए राशि अपनी पत्नी की बीमारी में खर्च कर देने की बात स्वीकारते हुए राशि को 10 दिनों के भीतर सरकारी कोष में जमा करने की बात कही गई थी। जिसे जमा नही किया गया। जहां मामले में पुलिस थाना बहादुरगंज में थाना कांड संख्या 238/2025 दर्ज कर आगे की कारवाई में पुलिस टीम जुटी हुई है।