भारत नेपाल सीमा पर दो बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार,भारतीय आधार कार्ड बरामद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज जिलांतर्गत सुखानी थाना क्षेत्र से एस०एस०बी० एवं सुखानी थाना की संयुक्त कार्रवाई में भारत-नेपाल सीमा के समीप दो बंगलादेशी नागरिक को
गिरफ्तार किया गया है।

किशनगंज पुलिस द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि एस०एस०बी० एंव सुखानी थाना को गुप्त सूचना मिली कि दो संदिग्ध बंगलादेशी नागरिक एक पुरुष, एक महिला जो सीमा स्तंभ संख्या-119/01 होकर भारत से नेपाल जाने की फिराक में है ।जिसके बाद सुखानी थाना पुलिस एवं एस०एस०बी० द्वारा टीम बनाकर सीमा स्तंभ संख्या-117/01 के समीप पहुंचे तो देखे कि एक पुरुष एवं एक महिला संदिग्ध अवस्था में ग्राम-कादोगाँव की ओर से सीमा स्तंभ संख्या-117/01 की ओर आ रहा है, तत्पश्चात उक्त दोनों व्यक्ति पुलिस बल को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया ।

गिरफ्तार बांग्लादेशियों की पहचान शफीकुल इस्लाम उम्र 32 वर्ष, पे०- बादशाह मियां बंग्लादेश एवं परी खातून उम्र 25 वर्ष, पे० शफीकुल इस्लाम के रूप में हुई है। दोनों व्यक्ति से भारत में रहने से संबंधित कोई वैध कागजात की मांग किया गया तो उन दोनों के द्वारा कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। इस संबंध में सुखानी थाना में सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।गिरफ्तार बांग्लादेशियों के पास सेएक मोबाईल फोन, चार्जर, कपड़ा एवं परी खातुन का भारतीय आधार कार्ड भी बरामद हुआ है।

इस कारवाई में थाना अध्यक्ष सुखानी धर्मपाल कुमार, थानाध्यक्ष,पाठामारी थाना अध्यक्ष आनंद कुमार, थानाध्यक्ष, त्रिपुरारी मंडल, रूपेश कुमार, पूजा कुमारी शामिल थे ।

Leave a comment

भारत नेपाल सीमा पर दो बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार,भारतीय आधार कार्ड बरामद

error: Content is protected !!