किशनगंज के आदित्य झा ने यूपीएससी परीक्षा में 58वा रैंक हासिल कर जिले और राज्य का नाम किया रौशन,घर में जश्न का माहौल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /रणविजय

किशनगंज जिले के सुशीला हरि महाविद्यालय तुलसिया के प्रोफेसर प्रो विष्णुकांत झा और आईसीडीएस विभाग में पर्यवेक्षिका के पद पर कार्यरत श्रीमती मधु झा के सुपुत्र आदित्य झा ने यूपीएससी 2024 की कठिन परीक्षा को पास कर 58 वां रैंक हासिल कर अपने परिवार सहित गांव समाज और पूरे सूबे का नाम रौशन किया है.

उनका आईएफएस यानी इंडियन फॉरेस्ट सर्विस कैडर में चयन हुआ है. आदित्य झा ठाकुरगंज प्रखंड के रसिया पंचायत अंतर्गत पौआखाली थाना क्षेत्र अंतर्गत खानाबाड़ी ग्राम के निवासी हैं. आदित्य के इस महती सफलता से उनके माता पिता परिवार के अन्य लोग सहित पूरा गांव गौरवांवित महसूस कर रहा है. घर परिवार में जश्न का माहौल है.

बेटे की सफलता से गदगद प्रो विष्णुकांत झा ने बेटे की सफलता का श्रेय बेटे के ईमानदारी के साथ किये गए परिश्रम और गुरुजनों सहित बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद को दिया है. आदित्य के पिता प्रो विष्णुकांत झा ने बताया कि आदित्य की प्राइमरी एजुकेशन उर्सलाइन कॉन्वेंट पूर्णियां से शुरू हुई, पांचवी की पढ़ाई पूरी करने के बाद मैट्रिक तक की पढ़ाई डीएबी स्कूल पूर्णियां से पूरी की फिर विजेंद्र पब्लिक स्कूल में दाखिला लेकर इंटर की पढ़ाई पूरी करने के साथ ही आदित्य ने दो बार आईआईटी की परीक्षा दी जिसमें दोनों बार वे सफल हुए.

आदित्य ने आईएमएस धनवाद से कंप्यूटर साइंस से बीटेक की पढ़ाई पूरी कर तीन वर्षों तक सैमसंग कंपनी में सीनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत रहें किंतु उनका इरादा कुछ बड़ा और बेहतर करने का था इसलिए उन्होंने नौकरी छोड़कर यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी और वर्ष 2024 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होकर 58 वां रैंक हासिल कर आईएफएस कैडर में चयन होने का गौरव प्राप्त किया है.

आदित्य बचपन से ही होनहार छात्र रहा है उनके माता पिता चाहते थें कि आदित्य किसी बड़े ओहदे पर जाए और देश की प्रगति उन्नति के लिए अपनी सेवा दें. इधर आदित्य झा की इस सफलता पर पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल, पूर्व मंत्री नौशाद आलम, रसिया पंचायत के मुखिया फुलेश्वर सिंह, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अबूनसर आलम, मुखिया इकरामुल हक, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अजय सिन्हा, पूर्व पंसस प्रदीप सिन्हा, शिवचंद्र शर्मा, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जरदिश आलम, असलम आजाद, मनोज राय, अबूजर गफ्फारी, हनीफ आलम, एआईएमआईएम नेता राहिल अख्तर, मनोज साह, सुधीर यादव आदि ने बधाई देते हुए कहा है कि आदित्य ने हमसबों को काफी गौरवांवित किया है. उनकी सफलता पर सबको नाज है.

Leave a comment

किशनगंज के आदित्य झा ने यूपीएससी परीक्षा में 58वा रैंक हासिल कर जिले और राज्य का नाम किया रौशन,घर में जश्न का माहौल

error: Content is protected !!