फारबिसगंज पुलिस ने 365 लीटर प्रतिबंधित कफ सिरप किया बरामद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

फारबिसगंज /बिपुल विश्वास

पुलिस अधीक्षक महोदय अररिया के निर्देश पर फारबिसगंज थाना क्षेत्र में अवैध शराब एवं मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष समकालीन अभियान के क्रम में प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर मोहम्मद कुर्बान पिता स्वर्गीय हेफाज अंसारी ग्राम-भजनपुर वार्ड नंबर-03 थाना-फारबिसगंज जिला-अररिया के घर से कुल-3650बोतल प्रत्येक 100ml (कुल-365लीटर) प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद कर कांड अंकित कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

उक्त बरामद कफ सिरप के आधार पर इसके बैच नंबर से इसके उत्पादन एवं वितरण का पता लगाते हुए सप्लाई के चैन को पकड़ने का प्रयास कांड अनुसंधान के क्रम में किया जा रहा है। साथ हीं बरामद कफ सिरप के बैकवर्ड लिंकेज एवं फारवर्ड लिकेज पर भी विस्तृत अनुसंधान किया जा रहा है।

छापामारी टीम में पुलिस निरीक्षक राघवेंद्र कुमार सिंह थानाध्यक्ष फारबिसगंज थाना,पुलिस अवर निरीक्षक अमित राज,आकाश कुमार, अरविंद कुमार सिंह,सहायक पुलिस अवर निरीक्षक अमरदीप कुमार एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Leave a comment

फारबिसगंज पुलिस ने 365 लीटर प्रतिबंधित कफ सिरप किया बरामद

error: Content is protected !!