नगर परिषद बोर्ड की बैठक आयोजित, नगर में लगेगा 4 हजार से अधिक स्ट्रीट लाइट

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

प्रतिनिधि/किशनगंज


किशनगंज नगर परिषद बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक मुख्य पार्षद इंद्रदेव पासवान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उपमुख्य पार्षद निखत प्रवीण और कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार मंचसिन उपस्थित रहे।

नगर परिषद ने शहर की रोशनी व्यवस्था को बेहतर करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। परिषद ने 40 हाई मास्क लाइट लगाने के लिए स्थानों को चिह्नित कर लिया है। साथ ही एक सप्ताह के भीतर सभी वार्डों में 4000 से अधिक स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य शुरू होगा। बैठक में सफाई व्यवस्था पर पार्षदों ने आपत्ति दर्ज कराई। एनजीओ के कार्य से असंतोष व्यक्त किया गया। कार्यपालक पदाधिकारी ने संबंधित विभाग को आवश्यक निर्देश दिए।

शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए सड़क से सब्जी मंडी को हटाने का निर्णय लिया गया। एक माह के भीतर मंडी को नव निर्मित स्थल पर स्थानांतरित किया जाएगा। इसके अलावा, शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क चौड़ीकरण और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। बैठक में 25 पार्षदों ने हिस्सा लिया।

इस मौके पर सुशांत गोप, देवेन यादव, कलीमुद्दीन, जमशेद आलम, मनीष जलान, अंजार, विजय देव, प्रदीप ठाकुर, गायत्री देवी, दीपक पासवान, रणजीत रामदास और नोमीता प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Leave a comment

नगर परिषद बोर्ड की बैठक आयोजित, नगर में लगेगा 4 हजार से अधिक स्ट्रीट लाइट

error: Content is protected !!