किशनगंज /प्रतिनिधि
सैनिक स्कूल सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोतीबाग प्रबंधन समिति के सदस्यगण एवं प्राचार्य नागेंद्र तिवारी ने विद्यालय को सैनिक स्कूल सोसाइटी से मान्यता मिलने पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल से भेंट कर उन्हें पुष्प गुच्छ प्रदान कर बधाई व शुभकामनायें दी।
प्राचार्य नागेंद्र तिवारी ने बताया कि अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल के सफल प्रयास से आज हमारे सीमांचल के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के भैया/ बहन इसका लाभ ले सकेंगे। अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने विद्यालय के मुख्य द्वार पथ निर्माण जल्द शुरू कराने का आदेश दिया तथा विद्यालय में इंफ्रास्ट्रक्चर की दृष्टि से अति आवश्यक कार्य शीघ्रता शीघ्र पूर्ण करा लेने का आश्वासन दिया है।
श्री तिवारी ने बताया कि जल्द हीं अपने विचार परिवार के सभी प्रमुख महानुभावों की उपस्थिति में एक भव्य पथ संचलन घोष दल के साथ निकलना है। उन्होंने कहा कि यह सैनिक विद्यालय हमारे क्षेत्र के बालकों के लिए वरदान सिद्ध होगा। हम सभी को विद्यालय विकास में बढ़ – चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। विद्या के मंदिर से ही देश का भविष्य तय होगा।