खबर का असर:सुहिया गांव को बचाने के लिए शुरू हुआ कटावरोधी कार्य,ग्रामीणों ने जताया आभार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिल्हनियाँ पंचायत के सुहिया गांव रेतुआ नदी के कटाव की जद में है,जिसकी खबर न्यूज लेमनचूस में प्रमुखता से प्रकाशित की गयी थी।इस खबर का सकारात्मक असर सामने आया है। रेतुआ नदी के कटाव से जूझ रहे सुहिया गांव को बचाने के लिए प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए कटावरोधी कार्य की शुरुआत कर दी है।

बीते दिनों रेतुआ नदी का बढ़ता जलस्तर और तीव्र कटाव सुहिया गांव के अस्तित्व पर संकट बनकर मंडरा रहा था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए न्यूज लेमनचूस ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। जिसके बाद संबंधित विभाग हरकत में आया।

क्या हो रहा है कार्य?

संवेदक द्वारा संवेदनशील हिस्सों में जेसीबी से मिट्टी काटकर किनारे पर फैलाया जा रहा है।इसपर जियोट्यूब, बालू से भरी बोरियां और स्टोन पिचिंग जैसी कटावरोधी तकनीकों का इस्तेमाल किया जाना है। ग्रामीणों की मदद से तेजी से काम जारी है ताकि आने वाले दिनों में संभावित नुकसान को रोका जा सके।

ग्रामीणों में राहत:

गांववासियों ने राहत की सांस लेते हुए ‘न्यूज लेमनचूस  और प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। ग्रामीणों में रामलाल यादव ने बताया कटावरोधी कार्य शुरू होने से उम्मीद जगी है कि हमारा गांव सुरक्षित रहेगा।

[the_ad id="71031"]
[democracy id="1"]
[the_ad id="71025"]
[the_ad id="71031"]

खबर का असर:सुहिया गांव को बचाने के लिए शुरू हुआ कटावरोधी कार्य,ग्रामीणों ने जताया आभार

error: Content is protected !!