किशनगंज /प्रतिनिधि
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस – ए – इत्तेहादुल मुस्लिमीन के बिहार प्रदेश अध्यक्ष ने यह स्वीकार किया है कि वक्फ संपत्तियों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है ।शुक्रवार को एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए अख्तरुल ईमान से जब पूछा गया कि किशनगंज जिले में बड़े पैमाने पर वक्फ संपत्तियों में गड़बड़ी है और जमीन को बेचा गया है तो उन्होंने कहा कि मुतवल्लियों ने बहुत सारी संपतियों को बेचा है,यह सच है और इसी वजह से यह मुसीबत हमारे सिर पर आई है ।
उन्होंने मुतवल्लियों को खटमल और मच्छर बताते हुए कहा कि वक्फ की किशनगंज में बड़ी जायजाद है जिसका किराया 15 हजार होना चाहिए लेकिन, वक्फ की जायदादों का इस्तेमाल हमारे बहुत सारे मुतवल्लियों ने बेइमानी से किया है। वक्फ की जायदाद को बहुत सारे मुतवल्लियों ने बेचा है। इन बेइमानों के नतीजे ही यह नया कानून हमारे सिर आई है ।उन्होंने कहा कि इनकी वजह से बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में वक्फ बर्बाद हुआ है ।उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड में मौजूद मुतवल्लियों के बेइमानी के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है।
अख्तरुल ईमान यही नहीं रुके और आगे कहा कि हम इस काले कानून के साथ साथ इन बेईमान मुतवल्लियों के खिलाफ भी लड़ेंगे। अख्तरुल ईमान ने कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि अगर जमीन बिकी है तो जिन लोगों ने बेचा है उनके खिलाफ कारवाई किया जाए।
