बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत
बहादुरगंज पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप को जब्त करने के साथ चार लाईनर सहित शराब लदी स्कॉर्पियो और स्विफ्ट कार को जब्त किया है। घटना बुधवार रात की है जब बहादुरगंज पुलिस को शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली एवं एन एच 327 ई पर राजस्थानी ढाबा के समीप सड़क पर बैरिकेड कर शराब लदी स्कॉर्पियो को जब्त किया।
वहीं पीछे से आ रही स्विफ्ट कार को रोककर उसमें सवार चार लोगों को हिरासत में लिया जो स्कॉर्पियो का लाईनर का काम कर रहा था। वहीं शराब लदी कार का ड्राइवर सहित एक व्यक्ति भागने में कामयाब हो गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बंगाल से लाई जा रही शराब की दोनों वाहन तेजी से लोहागाड़ा की ओर से चली जिसे रोकने के लिए एक लेन को जाम कर दिया गया। बावजूद शराब लदी स्कॉर्पियो का ड्राइवर डिवाइडर पर वाहन चढ़ा कर भागने की फिराक में था ।
तभी एक चक्का फट गया और नाला में जा फंसा। इस बीच चालक और एक अज्ञात व्यक्ति भाग गया। वही पीछे से आ रही स्विफ्ट कार को रोककर चार लोगों को हिरासत में लिया गया जिसमें जांच के बाद कुल 287 लीटर विदेशी शराब की अलग अलग ब्रांड मिला है। जब्त शराब में ब्लेंडर प्राईड की एक कार्टून में 750 एम एल की 12 बोतल, रॉयल स्टेग की एक कार्टून में 750 एम एल की 12 बोतल, इंपीरियल ब्लू विस्की की 11 कार्टून में 375 एम एल की 48 बोतल, इंपीरियल ब्लू 9 कार्टून में 750 एम एल की 108 बोतल, हाईवार्ड बीयर केन की 7 कार्टून में 500 एम एल की 168 केन तथा ऑफिसर च्वाइस व्हिस्की की 10 कार्टून में 180 एम एल की 480 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है।
स्विफ्ट कार नंबर डबल्यूबी 12 बी 8557 से गिरफ्तार विजय कुमार शर्मा (24) व राम प्रसाद शर्मा (38) पिता बिक्खू शर्मा जोकीहाट निवासी, रिजवान आलम(50) पिता जमीलुद्दीन जोकीहाट निवासी तथा साकिर आलम(32) पिता सिकंदर अली कोचाधामन थाना के चकंदरा निवासी चारों से पूछताछ में पता चला कि शराब की खेप बंगाल से जोकीहाट ले जाया जा रहा था जिसका सरगना जोकीहाट निवासी सागर यादव बताया जाता है जिसे शराब की खेप पहुंचना था। वहीं शराब लदी स्कॉर्पियो नंबर सी एच 01बी टी 1427 का चालक अंकित शर्मा पिता सीताराम शर्मा जोकीहाट निवासी सहित एक अन्य भागने में कामयाब रहा। मामले में पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कारवाई में जुटी है।