डीएम विशाल राज के निर्देश पर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की हुई जांच,लगा वैक्सीन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

गाय की मौत के बाद दहशत में थे ग्रामीण

रणविजय/ पौआखाली

किशनगंज जिले के पौआखाली थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरिया पंचायत के वार्ड नंबर आठ स्थित इमदाद नगर में आज डीएम विशाल राज के निर्देश पर डॉक्टर जावेद आलम शेख के नेतृत्व में एक पांच सदस्यीय मेडिकल टीम पहुंची, जो पीड़ित टोलावासियों की जांच पड़ताल कर वैक्सीन वगैरह लगाकर आशंकाओं को दूर करने का प्रयास किया.

दरअसल पूरा मामला यह है कि इस इमदाद नगर और उसके समीप पांचगाछी टोला के दर्जनों परिवार गांव के ही एक परिवार से पीने के लिए गाय का दूध उठौना करता था, लेकिन बीते शनिवार को उक्त गाय की मौत हो गई और इस मौत पर आशंका व्यक्त की जा रही है कि कुत्ते के काटने से गाय की मौत हुई है.

जिस वजह से दूध पीने वाले परिवार के सदस्यों ने रेबीज वगैरह के संक्रमित होने की आशंका जताते हुए सदर अस्पताल का रुख किया किंतु इस मामले में पीड़ित अबूजर गफ्फारी ने बताया कि सदर अस्पताल से उन्हे ईलाज आदि को लेकर क्या करना चाहिए इसकी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई.

जिसके बाद उन्होंने डीएम विशाल राज को आवेदन देकर मामले में गुहार लगाई थी. डीएम विशाल राज ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक मेडिकल टीम गठित कर मामले की जांच और समुचित इलाज का निर्देश देने के उपरांत आज यहां मेडिकल टीम पहुंचकर टोलावासियों से पूछताछ के बाद इलाज में जुटी है. हालांकि कहीं से भी इस बात का प्रमाण नही मिल सका है कि गाय की मौत कुत्ते के काटने से ही हुई थी.

डीएम विशाल राज के निर्देश पर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की हुई जांच,लगा वैक्सीन